Eoin Morgan, English Skipper was suffering from Out of Form. Morgan hadn't played any big Knock against India in this Tour. But, English Skipper slammed a crucial Knock of 53 runs at Lord's. Also, Eoin Morgan completed 500 runs at Lord's Ground. He Became only FIFTH Player to do So.
मॉर्गन ने लॉर्ड्स के मैदान पर वनडे क्रिकेट में अपने 500 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने. आपको बता दें, लॉर्ड्स के मैदान को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है. और यहाँ रन बनाना, शतक ठोंकना हर किसी का सपना होता है. मॉर्गन लॉर्ड्स में शतक ठोंकने में भले ही नाकाम रहे हों. लेकिन, यहाँ पर 500 रनों का आँकड़ा पार करना हमेशा स्पेशल होता है. वैसे, मॉर्गन आज अपनी इस अर्धशतकीय पारी से जरुर राहत महसूस कर रहे होंगे. क्योंकि उनके फॉर्म में आने से मिडिल ऑर्डर में मजबूती मिली है.